अभिनेत्री सिमरत कौर की शुरुआती पढ़ाई के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं, किन्तु सिमरत ने मुंबई के Don Bosco Institute of Technology कॉलेज से B.Sc. Computer Science की डिग्री प्राप्त की है।

Simrat Kaur Relationship के बारे में हमे पता नहीं, और यह उनकी निजी जिंदगी है, बस हम इतना बताना चाहते है कि सिमरत का विवाह अभी नहीं हुआ है।

Simrat Kaur Fimly Career | Simrat Kaur Movies

Actress Simrat Kaur ने अपने करियर की शुरुआत कैडबरी के विज्ञापन में एक छोटी सी भूमिका से की थी। सिमरत कौर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2017 में आई ऋषि की तेलुगु फिल्म रोमांटिक ड्रामा Prematho Mee Karthik से की थी, उसके बाद 2018 में सिमरत को दो फिल्मे मिली Parichayam और Soni, सिमरत ने अपने हिंदी करियर की की शुरुआत 2018 की Soni फिल्म से की थी।

2020 में आई तेलुगु फिल्म Dirty Hari से सिमरत को सर्वाधिक प्रसिद्धि मिली। उसके बाद उन्हें 2022 में आई नागार्जुन और नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म Bangarraju में केमीओ रोल मिला।

सिमरत 2023 में रिलीज़ होने वाली फिल्म Gadar 2 में मुख्य किरदार में है फिल्म में सिमरत के सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। Gadar 2 Movie को 11 अगस्त 2023 को नाटकीय रूप से हिंदी भाषा में रिलीज़ किया जा रहा है।

Simrat Kaur Music Video

Simrat Kaur ने पहला म्यूजिक वीडियो 2019 में किया म्यूजिक वीडियो का नाम Burj Khalifa था, म्यूजिक को हिम्मत संधू ने गया था। उसके बाद 2020 के एक और म्यूजिक वीडियो किया Laara Lappa नाम से, इस म्यूजिक को भी हिम्मत संधू ने गया था। उसके बाद में 2021 में Tere Bin Zindagi म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी इस म्यूजिक को मीका सिंह द्वारा गया है।

Simrat Kaur Social Media

अभिनेत्री के साथ साथ सिमरत कौर एक अच्छी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, जिनके सोशल मीडिया पर लाखो फोल्लोवेर्स है। Simrat Kaur की Instagram ID @simratkaur_16 है, जिसपर 1.8 मिलियंस से अधिक फोल्लोवेर्स है और 301 फोल्लोविंग।

Simrat Kaur की Facebook ID @ActressSimratKaur है, जिसपर 244 हजार से भी अधिक फोल्लोवेर्स है। सिमरत का एक यूट्यूब चैनल भी जिस पर 52.4 हजार से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है और यूट्यूब चैनल का नाम Simrat Kaur है।

1 thought on “अभिनेत्री सिमरत कौर की जीवनी | Simrat Kaur Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *