Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2021 & People Most Asking Questions

Rate this post

इस आर्टिकल में आपको Sushant Singh Rajput की Biography/Wikipedia के बारे में बताया गया है, आप इस आर्टिकल में जानेंगे Sushant Singh Rajput की Family, Education, Movies & TV Shows, Career & Awards, Music, Dog, Social Media Followers और Net worth के बारे में और लोगो के द्वारा सबसे अधिक पूछे सवालों का जवाब भी इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो इसे पढ़ना ना भूले।

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2021 & People Most Asking Questions

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2021

सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता थे जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता था, उन्होंने कई व्यावसायिक रूप से सफल बॉलीवुड फिल्मों जैसे एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ (2018) और छिछोरे फिल्म थी जो काफी लोकप्रिय फिल्म रही। जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म और टेलीविजन दोनों में काम किया था और कम समय में लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली, और वह 2017 से दो बार फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में दिखाई दिए।

जन्म: 21 जनवरी 1986 (India) 

जन्म स्थान: पटना, बिहार, भारत

मृत्यु: 14 जून 2020 (उम्र 34) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत  

ऊंचाई: 1.78 वर्ग मीटर

Sushant Singh Rajput की Family

सुशांत सिंह राजपूत के पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह और माता का नाम उषा सिंह है सुशांत सिंह राजपूत की 4 बहन प्रियंका, मीतू, नीतू और श्वेता थी।

यह भी पढ़े

» Pushpa Movie 2021: Story, Cast, Teaser, Release Date और Pushpa Movie के Budget के बारे में

» Information of Indian Penal Code (IPC Dhara) | IPC Section

» Jeff Bezos Wikipedia in Hindi 2021: जानें दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में 

» डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जीवनी

Sushant Singh Rajput Education

सुशांत सिंह राजपूत जिस तरीके से हिंदी सिनेमा में मशहूर एक्टर थे उसी तरह एजुकेशन किस फील्ड में भी टॉपर थे? 21 जनवरी 1986 को पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत ने बिहार की राजधानी पटना में सेंट करेंस हाई स्कूल और दिल्ली में कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की। 

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम में सावंत रैंक हसिल की थी। एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। इतना ही नहीं है। फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऐसा कहा जाता है कि सुशांत 111 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास किए थे, लेकिन थिएटर और डांस प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने के बाद सुशांत सिंह के पास शायद ही कभी पढ़ाई के लिए समय बच पाता था। नतीजा यह हुआ कि इंजीनियरिंग में उन्हें कई बैकलॉग लगे। बाद में उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को छोड़ने का फैसला किया। टीम में करियर बनाने के चक्कर में सुशांत सिंह राजपूत 4 साल के कोर्ट में सिर्फ 3 साल की ही पढ़ाई पूरी कर पाए और उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान एक्टिंग की और लगा दिया।

Sushant Singh Rajput की Tv Show और Movies

Tv Show

Year Title  Role
Year2008–2009 Title Kis Desh Mein Hai Meraa Dil RolePreet Juneja
Year2009–2011 Title Pavitra Rishta RoleManav Deshmukh
Year2010 TitleZara Nachke Dikha RoleContestant
Year2010–2011 Title Jhalak Dikhhla Jaa 4 Role Contestant
Year2014 Title Pavitra Rishta RoleManav Deshmukh
Year2015 Title CID Role Byomkesh Bakshy

Movies

Year Title  Role
Year2013 Title Kai Po Che! RoleIshaan Bhatt
Year2013 Title Shuddh Desi Romance RoleRaghu Ram
Year2014 TitlePK RoleSarfaraz Yousuf
Year2015 Title Detective Byomkesh Bakshy! Role Detective Byomkesh Bakshy
Year2016 Title M.S. Dhoni: The Untold Story RoleMahendra Singh Dhoni
Year2017 Title Raabta RoleJilaan/Shiv Kakkar
Year2018 Title Welcome to New York RoleHimself
Year2018 Title Kedarnath RoleMansoor Khan
Year2019 Title Sonchiriya RoleLakhan Singh or Lakhna
Year2019 Title Chhichhore RoleAniruddh Pathak
Year2019 Title Drive RoleSamar
Year2020 Title Dil Bechara RoleManny

Sushant Singh Rajput का Career और Awards

सुशांत सिंह राजपूत की करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक “किस देश में है मेरा दिल” में प्रीत जुनेजा का किरदार निभा कर हुई, परन्तु तब इन्हे इतना पसंद नहीं किया गया था उसके बाद “पवित्रा रिश्ता” में मानव देशमुख किरदार निभाया तब इस टेलीविजन धारावाहिक ने इनकी किस्मत बदल दी सुशांत सिंह राजपूत इस धारावाहिक से काफी लोकप्रिय हो गए थे और साथ में यह काम करने के दौरान उन्होंने 4 अवार्ड्स जीत लिए था जैसे: 

  1. Most Popular Actor (Male) 
  2. Best Actor in a Lead Role 
  3. Best Television Actor (Male) 
  4. Best TV Actor (Male) 

सुशांत सिंह राजपूत ने इसी दौरान दो डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था वह डांस शो थे “ज़रा नचके दिखा” और “झलक दिखला जा 4″। 

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर को आगे ले जाने के लिए टेलीविजन धारावाहिक को छोड़ कर, उन्होंने विदेश से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया उसके बाद जब भारत आए तब उन्होने अभिषेक कपूर की फिल्म “काई पो चे!” के लिए ऑडिशन दिया और सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म के लिए चुन लिया गए और इस फिल्म के रिलीज़ के बाद यह फिल्म काफी सुपरहिट रही, और साथ में सुशांत सिंह राजपूत ने 2 अवार्ड्स फिर जीत लिए: 

  1. Best Male Debut 
  2. Best Actor in a Leading Role 

सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म सफल के बाद ही उनके काम को देखकर उन्हें दूसरी फिल्म का भी ऑफर मिल गया जब यश राज फिल्म्स ने “शुद्ध देसी रोमांस” नाम वाली मूवी के लिए साइन किया और यह भी लोगो ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। 

सुशांत सिंह राजपूत की 2013 में आई दोनों मूवी को काफी पसंद किया गया इसी को देखकर उन्हें 

  1. 2014 में PK, 
  2. 2015 में Detective Byomkesh Bakshy!, 
  3. 2016 में M.S. Dhoni: The Untold Story, 
  4. 2017 में Raabta, 
  5. 2018 में Welcome to New York और Kedarnath 
  6. 2019 में Sonchiriya, Chhichhore और Drive 
  7. 2020 में Dil Bechara जैसी काफी फिल्मे की जो काफी लोकप्रिय रही।

Sushant Singh Rajput का Music

सुशांत सिंह राजपूत ने फ़िल्मी करियर के दौरान उन्होंने 2017 में “Paas Aao” म्यूजिक किया जिसमे वह और कृति सनोन थे जो T-Series म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर है जिस पर 33 मिलियन व्यूज और 3 लाख लाइक्स है इस म्यूजिक के परफ़ॉर्मर थे अरमान मलिक और अमाल मलिक।

Sushant Singh Rajput का Music

सुशांत सिंह राजपूत के Dog का Fudge है सुशांत सिंह राजपूत अपने Dog को बहुत पसंद करते है और इसके आलावा सुशांत सिंह राजपूत के तीन Rottweiler puppies को भी पाला है जिनकी देखभाल उनके Lonavala farmhouse में की जा रही है, उनके नाम Amar, Akbar and Anthony हैं। ।

Sushant Singh Rajput के Social Media followers

Social Media Followers  Account
Social MediaFacebook Followers 54,87,791 AccountClick Here
Social MediaInstagram Followers 13.5 Million AccountClick Here
Social MediaTwitter Followers2.4 Million AccountClick Here

People Most Asking Questions (FAQ)

Q. Sushant Singh Rajput Age 

A. Sushant Singh Rajput Age 34 Years (1986–2020) 

Q. Sushant Singh Rajput Net Worth 

A. Net Worth in Indian Rupees – 59 Crore INR 

Monthly Income and Salary – 75 Lakhs + 

Yearly Income – 9 Crore + 

Q. Sushant Singh Rajput की Wife 

A. Sushant Singh Rajput की Wife Ankita Lokhande है 

Q. Sushant Singh Rajput Girlfriend 

A. Sushant Singh Rajput Girlfriend Rhea Chakraborty

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top