दोस्तों अगर आप बिजनेस करके आत्मनिर्भर बनाना चाहते हो और किसी के अंडर काम नहीं करना चाहते हो तो आप सही जगह आए हो, आज हम यही बात करेंगे कि कम लागत में ऑफ़लाइन बिज़नेस कैसे शरू करे (Low Investment Business Ideas)
यानी Top 10 Offline Business Ideas के बारे में बात करेंगे, तो बने रहे हमारे साथ इस कम लागत में ऑफ़लाइन बिज़नेस कैसे शरू करे (kam investment me konsa business kare) कोई जानकारी मिस न करें।
Top 10 Offline Self Employed Business Ideas आज हम यही बात करेंगे जिनकी शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ने वाली है आप इस बिज़नेस आईडिया को कम लागत में भी शुरू कर सकते है
और साथ में आपको कोई एम्प्लोयी रखने की भी जरूरत नहीं है सारा काम आप खुद ही कर सकते है और जरूरत पड़ने पर या ज्यादा काम होने पर आप चाहे तो एक-दो एम्प्लोयी रख सकते है।
Top 10 Offline Business Ideas in Hindi
1. Photo & Videographer Business
फोटो और वीडियोग्राफर का बिज़नेस करना बहुत अच्छा आईडिया है मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस फ़ैशन समय के दौर में काफी fashion shoot कराते है और विवह उत्सव और जन्मदिन पर फोटोशूट या फोटो खिचवाना होता है और विज्ञापन बनाने के लिए भी फोटो और वीडियो आवश्यक होती है।
इस बिज़नेस में आपकी ज्यादा लागत भी नहीं लगेंगी बस आपको एक DSLR कैमरा खरीद लेना है जरुरत पड़ने पर एक lighting setup भी ले सकते है और एक DSLR कैमरा भी खरीद सकते है।
2. Chocolate Making Business
चॉकलेट बनाकर उसे बेचना भी बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है आजकल चॉकलेट मिठाइयों को जगह ले रही है आजकल लोग एक दूसरे को मिठाइयों की जगह चॉकलेट दे रहे है,
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी लगभग 5000 से 10000 रुपए में आपका काम हो जाएगा।
सबसे पहले आप जैसा चॉकलेट बनाना चाहते वैसा चॉकलेट कंपाउंड खरीदना होगा (जैसे: सफेद चॉकलेट कंपाउंड और डार्क चॉकलेट कंपाउंड) उसके बाद आपको अलग-अलग आकर्तियों के silicone खरीदने की जरुरत है उसके बाद आप चॉकलेट में जो डलना चाहते हो उसे भी ले सकते हो (जैसे: मेवे, गेम्स आदि)।
1kg चॉकलेट बनाने का खर्च 500 से 800 रुपए लगेगा और आप इसे 1000 से 1500 तक बेच सकते है। अगर आप Chocolate Making बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो नीचे कमेंट करें मै इस प्रोसेस पर पूरा आर्टिकल लिख दूंगा।
3. Sew Business (सिलाई करने का बिज़नेस)
सिलाई करने का बिज़नेस यह बिज़नेस उनके लिए है जिन्हे सिलाई काम आता है खासकर उन महिलाओ के लिए जिन्हे सिलाई तो करना आता है पर वह इस आईडिया से अनजान है कम लागत में ही इस बिज़नेस आईडिया शुरू कर सकते है, अगर आपको सिलाई नहीं आती है तो आप सबसे पहले सीख सकते है।
इस बिज़नेस आईडिया के बस आपको एक सिलाई मशीन आवश्यकता है इस इस बिज़नेस आईडिया के जरिए आप 20000 से 50000 तक महीना कमा सकते है बस आपको इस बिज़नेस बड़ी इसकेल में करना पड़ेगा
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपको ऐसे 10 से 20 लोगो के साथ काम करना चाहिए जो लोग रेडीमेड कपड़े बचते है क्योकि जो लोग रेडीमेड कपड़े खरीदते है उन्हें कपड़े फिट नहीं होते है और ऐसी दुकाओ से आपको काम आता रहेंगे।
4. Train Ticket Booking
Train Ticket Booking बिज़नेस आईडिया उन लोगो के लिए है जिनके पास एक शॉप है या एक बहुत बड़ा नेटवर्क इसके जरिए आप Train Ticket Booking बिज़नेस शुरू कर सकते है आपको IRCTC के साथ मिलकर, उनके official Agent बन कर टिकट बुक कर सकते है।
आपको टिकट बुक करने का कुछ कमीशन मिलता है जैसे कि
- AC की टिकट पर 40 रुपए
- Sleeper की टिकट पर 20 रुपए
अगर आप इनके एजेंट बनना चाहते है तो आपको एक अप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम spice money आपको इसमें एक ID बनानी पड़ेगी इसमें दो तरह की ID होती है जैसे
- OTP वाला: में आप सारी टिकट मोबाइल से बुक कर सकते है।
- Dongle वाला: में आप कंप्यूटर या लैपटॉप और मोबाइल सभी से टिकट से बुक कर सकते है।
अगर आप Train Ticket Booking बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो नीचे कमेंट करें मै इस प्रोसेस पर पूरा आर्टिकल लिख दूंगा।
5. AC Repairing & Service Center
अगर आप ऐसी सिटी में रहते है जिसमे ऑफिस और घरो में AC लगा होता है तो AC रिपेयरिंग और सर्विसिंग आपके लिए बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है क्योकि जब AC खराब हो जाता है तो हम AC रिपेयरिंग वाले को बोलते है या उसके सर्विस सेंटर में जाकर रिपेयर करते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको AC रिपेयरिंग का काम आना चाहिए आप इसे किसी सर्विस सेंटर से सीख सकते है और आप इस बिज़नेस आईडिया को कम लागत शुरू कर सकते है बस आपको एक टूलकिट खरीदना होगा जो लगभग 5000 से ऊपर का ही पड़ेगा।
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप सिर्फ जाकर AC को देख कर की उसमें क्या खराब हुआ है यह बताने के ही आप इसके 250 रुपया चार्ज कर सकते है और AC लगवाने का चार्ज कम-से-कम 1500 इससे ज्यादा भी होते है सिटी अनुसार, और AC को निकलवाने का चार्ज 500 से 1000 रुपए तक सकते है और उसके बाद AC में गैस भरने के भी 2000 से 3000 तक चार्ज कर सकते है।
6. Bike Stickers Business
बाइक स्टिकर बिज़नेस बहुत अच्छा आईडिया है देखो दोस्तों आजकल जिसके पास भी दो और चार पहिया गाड़ी होती है उन्हें अपनी गाड़ी को स्टाइल्स बनाना बहुत पसंद है
स्टाइल्स बनाने के लिए वह लोग अलग प्रकार के स्टिकर चिपकते है आपने भी देखा होगा कि बाइकों, साईकिलो और कारो पर अलग-अलग प्रकार के स्टिकर चिपके होते है जैसे कि आप नीचे देख सकते है:
बाइक स्टिकर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको थोड़ा creative Mind बनाना होगा कि कौन सी बाइक के कलर पर कौन सा स्टिकर अच्छा लगेगा तभी आप शुरू कर सकते है और आपको यह बिज़नेस शुरू करने के आपको एक sticker cutting machine और एक computer की जरुरत पड़ेगी।
इसके आलावा आपको थोड़े रो मटेरियल की भी जरुरत पड़ेगी अगर आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते है तो किसी और किसी से स्टिकर बनवा सकते है और उसमें लगाने चार्ज ले सकते है।
7. Bike washing Business
बाइक वॉशिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिसकी मांग कभी ख़तम नहीं होती है आज के समय में हर एक दूसरे इसांन के पास बाइक तो होती ही है चाहे वह गाँव में रहता हो या शहर में, और जब बाइक गन्दी हो जाती है तो उसे साफ करना पड़ता है अगर सर्विस सेंटर से साफ कराए तो खर्चा काफी बैठ जाता है वही चीज लोकल जगह से साफ कराए तो 250 से 500 रुपए में हो जाता है।
8. Interior Designer Business
इंटीरियर डिजाइनिंग बिज़नेस फिलहार ट्रेंडिंग में है आप भी इसे शुरू कर सकते है क्योंकि हर इंसान चाहता है कि मेरा घर साफ-सुथरा दिखे और सकारात्मक विचार बने रहे इसलिए वह इंटीरियर डिज़ाइनर को काम पर रखते है।
इंटीरियर डिज़ाइनर का काम दीवारों में कौन-सा रंग अच्छा लगेगा और कौन-सी चीज कहाँ रहेगी यह देखना होता है।
9. Bake the Cake
केक शॉप का भी बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है अगर आपको केक बनाने आता है तो आप इस बिज़नेस को कर सकते है 10000 रुपए की इसमें आपकी लागत लगेगी जिसमे बेकिंग मशीन 3000 से 5000 रुपए में आ जाएगा और उसके बाद केक बनाने में जो सामान लगता है वो आप उसे ले आए।
आप इसे घर बैठे भी कर सकते है ऑनलाइन zomato के जरिए, वरना आप एक शॉप भी खोल सकते है शॉप का किराया अलग लगेगा अगर आपकी खुद की शॉप है तो आप इसे कर सकते है इस आईडिया के जरिए आप महीने का 20000 रुपए तक कमा सकते है या इससे अधिक भी।