आज हम उनके बारे में जानेंगे जिन्हें भारत में अलग तरिके से पढ़ाने के लिए जाना जाता है IAS की तैयारी करते है और भी काफी एग्जाम की, आज बात करेंगे Avadh Ojha Sir की Biography के बारे में। जिसमे हम उनके बारे में, उनके चैनल के बारे, नेटवर्थ, सैलरी, प्रोफेशन, एजुकेशन, फॅमिली और सोशल मीडिया के फोल्लोवेर के बारे में जानेंगे।
Avadh Ojha sir एक भारतीय यूट्यूबर, एंटरप्रेन्योर, एजुकेटर और कैरर काउंसलर हैं। अवध ओझा अपने शैक्षिक, मोटिवेशन और सेमिनार वीडियो के लिए जाने जाते हैं, जिसे वे अपने YouTube चैनल RAY Avadh Ojha पर अपलोड करते हैं।
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है और इनका जन्म 3 जुलाई 1984 (अनुमानित) को उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर में हुआ था इनकी हाइट लगभग 5 फ़ीट 7 इंच है और इनका वजन लगभग 65 किलोग्राम है। अवध ओझा यात्रा के शौकीन है।
अवध ओझा सर का यूट्यूब चैनल व वेबसाइट
Avadh Ojha सर के यूट्यूब चैनल RAY Avadh Ojha पर कुल 4 लाख सब्सक्राइब है और इन्होंने अपना चैनल 28 अप्रैल 2020 को शुरू किया था। अवध ओझा सर अपने पढ़ाने की अनूठी शैली (Unique Teaching Style) के लिए भी जाने जाते है।
Avadh Ojha सर की एक वेबसाइट है avadhojha.com जिस पर यह अपना कोर्स बेचते है। Avadh Ojha IQRA IAS Academy के संस्थापक भी है इनका ऑफिस पुणे और कानपुर में है जिसे आप इनकी दूसरी वेबसाइट में देख सकते है: क्लिक हियर
अवध ओझा सर की सैलरी व नेटवर्थ
अवध ओझा सर की सैलरी के बारे में कहीं सही जानकारी प्राप्त हुई फिर भी मीडिया व अनुमान के आधार पर इनकी सैलरी लगभग 5 लाख होगी और इनकी नेटवर्थ लगभग 50 लाख होगी।
Avadh Ojha Sir की Family
Avadh Ojha Sir की Education