अवध ओझा सर की जीवनी | Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

Rate this post

आज हम उनके बारे में जानेंगे जिन्हें भारत में अलग तरिके से पढ़ाने के लिए जाना जाता है IAS की तैयारी करते है और भी काफी एग्जाम की, आज बात करेंगे Avadh Ojha Sir की Biography के बारे में। जिसमे हम उनके बारे में, उनके चैनल के बारे, नेटवर्थ, सैलरी, प्रोफेशन, एजुकेशन, फॅमिली और सोशल मीडिया के फोल्लोवेर के बारे में जानेंगे।


अवध ओझा सर की जीवनी | Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

Avadh Ojha sir एक भारतीय यूट्यूबर, एंटरप्रेन्योर, एजुकेटर और कैरर काउंसलर हैं। अवध ओझा अपने शैक्षिक, मोटिवेशन और सेमिनार वीडियो के लिए जाने जाते हैं, जिसे वे अपने YouTube चैनल RAY Avadh Ojha पर अपलोड करते हैं।

अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है और इनका जन्म 3 जुलाई 1984 (अनुमानित) को उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर में हुआ था इनकी हाइट लगभग 5 फ़ीट 7 इंच है और इनका वजन लगभग 65 किलोग्राम है अवध ओझा यात्रा के शौकीन है

अवध ओझा सर का यूट्यूब चैनल व वेबसाइट

Avadh Ojha सर के यूट्यूब चैनल RAY Avadh Ojha पर कुल 4 लाख सब्सक्राइब है और इन्होंने अपना चैनल 28 अप्रैल 2020 को शुरू किया था। अवध ओझा सर अपने पढ़ाने की अनूठी शैली (Unique Teaching Style) के लिए भी जाने जाते है। 

Avadh Ojha सर की एक वेबसाइट है avadhojha.com जिस पर यह अपना कोर्स बेचते है। Avadh Ojha IQRA IAS Academy के संस्थापक भी है इनका ऑफिस पुणे और कानपुर में है जिसे आप इनकी दूसरी वेबसाइट में देख सकते है: क्लिक हियर

अवध ओझा सर की सैलरी व नेटवर्थ

अवध ओझा सर की सैलरी के बारे में कहीं सही जानकारी प्राप्त हुई फिर भी मीडिया व अनुमान के आधार पर इनकी सैलरी लगभग 5 लाख होगी और इनकी नेटवर्थ लगभग 50 लाख होगी।

Avadh Ojha Sir की Family

अवध ओझा सर पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है, पशे से गोंडा में ही पोस्ट मास्टर की नौकरी करते थे। अवध ओझा सर का विवह 1 मई 2007 को 21 साल की उम्र में मंजारी ओझा से हुई, इनकी तीन बेटी है पिलु, बुलबुल और गुनगुन नाम रखा गया है

Avadh Ojha Sir की Education




अवध ओझा सर की शुरुआती पढ़ाई अपने यहा से फतिमाह स्कूल में की और उन्होंने कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और इनके एजुकेशन के बारे में हमें कुछ और ज्ञात नहीं हुआ और न ही इनके कॉलेज का नाम पता चला। अवध ओझा सर यूपीएससी ड्रॉपआउट भी हैपरन्तु उन्होंने कई बच्चो को यूपीएससी पास करवाया है उच्च पद हासिल किया है।

Avadh Ojha Sir के सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स

अवध ओझा सर अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है खासकर यूट्यूब चैनल पर। Avadh Ojha सर के यूट्यूब चैनल RAY Avadh Ojha पर कुल 4 लाख सब्सक्राइब है और इन्होंने अपना चैनल 28 अप्रैल 2020 को शुरू किया था। 
अवध ओझा सर के इंस्टाग्राम @ray.avadhojha पर 5,670 फोल्लोवेर्स है और 170 फोल्लोविंग। इसके इंस्टाग्राम पर कुल 40 पोस्ट्स है इससे यह पता चलता है कि इंस्टाग्राम ओझा सर काफी कम एक्टिव रहते है

–निष्कर्ष–

आज हमने आपके ज्ञान को और बढ़ाया, अवध ओझा सर के बारे में जानकारी देकर। आज हमने Avadh Ojha Sir Biography in Hindi जानी। इनके व्यक्तिगत जीवन, फॅमिली, एजुकेशन, चैनल के बारे, नेटवर्थ, सैलरी, प्रोफेशन और सोशल मीडिया के फोल्लोवेर के बारे में जाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top