20 Questions Constitution of India – Indian Constitution Gk Question and Answer in Hindi – भारतीय स‍ंविधान के बारे में 20 रोचक प्रश्न उत्तर 

50 Questions Constitution of India with Answers in Hindi, भारतीय स‍ंविधान के 50 प्रश्न उत्तर, Indian Constitution Gk Question and Answer in Hindi
20 Questions Constitution of India with Answers in Hindi 2021 | Gk in Hindi 2021

GK in Hindi 2021 :- इस आर्टिकल में आपको वर्तमान में भारतीय स‍ंविधान के 20 प्रश्न उत्तर (20 Questions Constitution of India with Answers in Hindi) के बारे में जानने को मिलेगा, यह आर्टिकल आपको भारतीय संविधान के बारे में काफी जानकारी देगा और इसमें 20 भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उतर है जैसे भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब और कहाँ हुई, भारतीय सभा में कुल कितनी अनुसूचियॉ और अध्‍याय है, भारतीय स‍ंविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद है आदि इनके जैसे सवालों के जवाब मिलंगे इस आर्टिकल में 50 Questions Constitution of India with Answers in Hindi

प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब और कहाँ हुई – When and where did the first meeting of the Indian Constituent Assembly take place?

उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर 1946 को नई दिल्ली में स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में । 

प्रश्‍न 2- भारतीय स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था – Who was the permanent Chairman of the Constituent Assembly of India?

उत्‍तर – श्री डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद (कांग्रेस)। 

प्रश्‍न 3- भारतीय संविधान सभा का अस्थायी अध्‍यक्ष कौन था – Who was the temporary President of the Constituent Assembly of India? 

उत्‍तर – श्री डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा (कांग्रेस) । 


प्रश्‍न 4- भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे – Who was the Chairman of the Drafting Committee of the Constituent Assembly of India?

उत्‍तर – श्री डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर, भारत के संविधान को बनाने में  उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

प्रश्‍न 5- भारतीय संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया – Who formally rendered the Indian Constituent Assembly?

उत्‍तर – श्री एम. एन. राय (मानवेन्द्रनाथ राय) । 

प्रश्‍न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था  – What was the basis of constitution assembly in India ?

उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना ( जुलाई 1946)। 

प्रश्‍न 7- भारतीय संविधान के गठन की सर्वप्रथम मांग 1895 में किस आदमी ने की – Which man made the first demand for constitution of Indian Constitution in 1895?

उत्‍तर – श्री बाल गंगाधर तिलक के द्वारा 1895 में “स्वराज विधेयक” द्वारा की गई |  

प्रश्‍न 8- भारतीय  संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी और कौन कौन सी रियासतों के प्रतिनिधि थे – What was the total number of members of the Constituent Assembly of India and which were the representatives of the princely states?

उत्‍तर – भारतीय  संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या  389 थी, और इसमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि थे और 4 चीफ कमीशनर क्षेत्रों के प्रतिनिधि थे और अंत में 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे।

प्रश्‍न 9- भारतीय संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि भाग नहीं लिया – Representative of which princely state did not participate in the Indian Constituent Assembly ?

उत्‍तर – हैदराबाद एक ऐसी देशी रियासत थी, जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलित नहीं हुए| 

प्रश्‍न 10- डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए – Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar was elected in the Constituent Assembly ? 

उत्‍तर – बंगाल से । 

प्रश्‍न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था – Who was appointed as the Constitutional Advisor of the Constituent Assembly ?

उत्‍तर – श्री बी. एन. राव (श्री राव एक आईसीएस ऑफ़िसर)। 

प्रश्‍न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ – When was the drafting committee of the Constituent Assembly formed ? 

उत्‍तर – 29 अगस्‍त 1947 । 

प्रश्‍न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा – Who proposed the proposal before the drafting committee of the constitution?

उत्‍तर – श्री जवाहर लाल नेहरू ।

प्रश्‍न 14- भारतीय संविधान सभा की रचना हेतु संविधान की योजना सर्वप्रथम किसने दी थी – Who first gave the plan of constitution for the creation of Indian Constituent Assembly ?

उत्‍तर – स्‍वराज पार्टी ने 1924 में । 

प्रश्‍न 15- भारतीय संविधान सभा में भारत के संविधान को कब मान्य किया गया था – When was the Constitution of India adopted in the Indian Constituent Assembly? 

उत्‍तर – 26 नवम्‍बर 1946 । 

प्रश्‍न 16- भारतीय संविधान को बनाने में कुल कितना समय लगा – How long did it take to make the constitution?

उत्‍तर – 2 साल 11 महीने 18 दिन । 

प्रश्‍न 17- भारतीय स‍ंविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद है – How many articles are there in Indian constitution?

उत्‍तर – 444 अनुच्‍छेद । 

प्रश्‍न 18- भारतीय संविधान में कुल कितने अध्‍याय है -How many chapters are there in the Indian Constitution?


उत्‍तर – 22 अध्‍याय । 

प्रश्‍न 19- भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी अनुसूचियॉ है – How many schedules are there in Indian assembly?

उत्‍तर – 12 अनुसूचियॉ । 

प्रश्‍न 20- भारतीय संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर किया गया है  – On what basis is the election of the Constituent Assembly of India?

उत्‍तर – वर्गीय मताधिकार पर ।       

Leave a Reply